सहसवान

खाना बनाने को लेकर दो बहनें आपस में झगड़ गई, भाई ने डांटा तो खा लिया जहर, दोनों की हुई मौत

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना हो गई। एक परिवार की दो लड़कियां खाना बनाने को लेकर आपस में झगड़ रही थी कि इस दौरान घर पहुंचे भाई ने दोनों को डांट दिया। भाई की डांट बहनों को अखर गई औेर मौका देख दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जानकारी होने पर परिजन उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां से मेडीकल कालेज रैफर किया गया मगर दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने दोेनों बहनों के शवो को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए है।

यह दुखद वारदात सहसवान थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली गांव में हुई है। गांव निवासी जब्बार खां की बड़ी बेटी मैरीन उर्फ जीवा और छोटी बेटी मेहरूल निशा में रविवार की सुबह खाना बनाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। बताते हैं कि विवाद होने पर दोनों आपस में झगड़ा करने लगी इसी दौरान उनका भाई पहुंच गया और दोनों को डांट दिया ताकि वह शांति से घरेलू काम कर सके। बताते हैं कि दोनों बहनों को आपस में झगड़ा न करने की हिदायत देकर भाई घर से बाहर चला गया जबकि पिता जब्बार नमाज पढ़ने गया हुआ था। बताते हैं कि भाई की डांट से क्षुब्ध दोनों बहनों ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

बताते है कि पिता जब नमाज पढ़ कर घर वापस लौटे तब दोनों बेटियों को तड़पते देेख उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचा कर परिजनो और आसपास के लोगों को एकत्र कर लिया। बताते है कि सभी दोनों बहनो को लेकर सहसवान के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां से डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी इस पर परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। बताते हैं कि परिजन दोनों बहनों को लेकर मेडीकल कालेज पहुंचे जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बहनों की एक साथ मौत पर परिजनों ही नही वरन पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने दो लड़कियों की एक साथ मौत की सूचना पर शवों को अपने कब्जें में ले लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!