उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला चट्टईया में रविवार की दोपहर खाली पड़े प्लाट में दो साल का मासूम बेहोशी हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। मौहल्लावासियों और समाजसेवियों ने सोशल मीडिया का साहरा लेकर उसके परिजनों को तलाशा और पुलिस की मौजूदगी में बच्चें को परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चा रविवार की सुबह अचानक अपने घर से लापता हो गया था। परिजन आशंका जता रहे हैं कि इस बच्चें को कोई न कोई तो उठा कर लाया है, बच्चा चल कर यहां तक नही आ सकता।
मौहल्ला चट्टईया में रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे खाली पड़े प्लाट में उगी घास के बीच एक मासूम अर्धमूर्छितावस्था में मौहल्लावासियों को मिला। मौहल्लावासियों ने आसपास के लोगों को बुला लिया साथ ही समाजसेवी श्याम शर्मा को भी बुला लिया। श्याम शर्मा और उनकी उझानी हेल्पिंग टीम के सदस्यों ने बच्चें को होश में लाने के बाद उसके माता-पिता की तलाश में सोशल मीडिया का साहरा लिया और इसके साथ ही उझानी पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भी आसपास के लोगों को जानकारी देकर बच्चें के माता पिता की तलाश शुरू करा दी।
बताते हैं कि श्याम शर्मा की टीम के सदस्यों की सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई और लगभग एक घंटे बाद ही बच्चें के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जानकारी करने के बाद बच्चें के ताऊ देवेन्द्र कश्यप एवं उसके परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने बताया कि रामू कश्यप पुत्र सोनू दो साल का है और अभी सही से बोल भी नही पाता है। परिजनों ने बताया कि सोनू खेलते हुए घर से बाहर आ गया और वह लापता हो गया जिसकी वह तलाश कर रहे थे कि सोशल मीडिया पर तस्वीर देख कर वह यहां तक पहुंचे है।। परिजनों ने स्पष्ट कहा कि बच्चा चल कर यहां तक नही आ सकता है और उन्होंने बच्चें को यहां तक उठा कर लाने की आशंका जाहिर की है। फिलहाल बच्चें के सकुशल मिल जाने पर परिवार ने राहत की सांस ली है। परिजनों ने मौहल्लावासियों और समाजसेवियों का भी आभार व्यक्त किया है।