उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा में कुछ नामजदों ने एक मासूम को उठा कर जमीन पर पटक दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। मासूम का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने नामजदों की जमीन पर पैर रख दिया था। इस घटना के बाद लहूलुहान मासूम को लेकर उसकी मां कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर नामजदों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मासूम को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा निवासी उपेन्द्र की पत्नी रेनू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके ही परिवार के कुंवरपाल पुत्र छोटेलाल, भुवनेश पुत्र सुरेन्द्र, दिनेश पुत्र महेश ने उसकी मासूम बेटी अनुष्का जो खेलते हुए उनके घर तक पहुंच गई इससे नामजद इतने खफा हुए कि बच्ची को उठा कर पटक दिया जिससे वह लहूलुहान हो गई। उसने तहरीर में लिखा है कि जब उसे इसकी जानकारी हुई तब नामजदों ने उसके साथ भी गाली गलौच की और थाने न जाने की धमकी दी। पीड़ित का कहना है कि उक्त सभी दबंग किस्म के है और उसके साथ भी कोई भी घटना घटित कर सकते हैं। उसने पुलिस ने नामजदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




