उझानी (बदायूं)। कोतवाली पुलिस की लाहपरवाही के चलते चोरों के हौंसले बुलंद है। चोरो ने नवीन गल्ला मंडी परिसर में बीती रात तीन गल्ला आढतों के ताला तोड़ कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है इसके बाबजूद पुलिस चोर तक नही पहुंच सकी है।
बुध/ गुरुवार की रात नवीन गल्ला मंडी परिसर में घुसे चोर ने व्यापारी राजेश वार्ष्णेय उर्फ रामू, रोहताश गुप्ता और सर्वेश गुप्ता की आढ़तों का ताला तोड़ने के बाद अन्दर घुस कर उनके गल्ले के ताले तोड़ने के बाद हजारों रुपया की नकदी चोरी कर ली। चोर ने व्यापारी राजेश वार्ष्णेय रामू के गल्ले से दस हजार से अधिक की नकदी चोरी कर ली जबकि रोहताश गुप्ता की आढ़त से चोर हजारों रुपया की नकदी चोर ने चुरा ली। चोर ने सर्वेश गुप्ता की आढ़त के अन्दर घुस गल्ला और अलमारी को खंगाल डाला और 27 हजार के कटे फटे नोट और रेजगारी ले उड़ा।
गुरुवार की सुबह व्यापारी जब आढ़त खोलने अपनी दुकानों पर पहुंचे तब दुकानों के ताले टूटे देख चोरी की जानकारी हुई। व्यापारियों ने चोरी की सूचना मंड़ी सचिव के अलावा पुलिस को दी लेकिन चोरी की वारदात को किसी ने गंभीरता से नही लिया। यहां बता दे कि मंडी परिसर में तैनात गार्ड पूरी रात गश्त करते है फिर भी चोर तीन आढ़तों से चोरी की वारदात को अंजाम देकर माल समेत आसानी से निकल गया वही उझानी पुलिस की भी रात्रि गश्त की भी हवा निकलती नजर आ रही है।
एक साथ तीन आढ़तों में हुई चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चोर ताला तोड़ने से लेकर आढ़तों को खंगालने के दौरान पुलिस और कानून से बेखौफ नजर आ रहा है। चोरियों की वारदात से व्यापारियों में दहशत व्याप्त हो गई है।