उझानी

उझानी में किन्नर को मंदिर परिसर स्थित कमरे से उठा ले गए दूसरे गुट के किन्नर, किया अधमरा, काटे बाल

Up Namaste
  • साथी किन्नरों ने कोतवाली पर किया जोरदार प्रदर्शन, पुलिस और प्रभारी निरीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप

उझानी,(बदायूं)। पिछले कई माह से किन्नरों के दो गुटो में चल रहे विवाद का नित नया रूप देखने को मिल रहा है और पुलिस है कि किन्नरों के विवाद को न तो समझाबुझा कर शांत कराना चाहती है और न ही कानून के जरिए।

पुलिस की इस लाहपरवाही का लाभ उठा कर किन्नरों के एक गुट ने गुरूवार की शाम मंदिर में पूजा अर्चना की तैयारी में जुटे एक किन्नर का मंदिर परिसर स्थित कमरे की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसने के बाद उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए और अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसे मार मार कर अधमरा कर दिया साथ ही उसके बाल आदि भी काट दिए इसके बाद अधमरे किन्नर को कोतवाली लाकर छोड़ दिया। घायल किन्नर को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर साथी किन्नरों ने थाने पर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस और प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अपने साथ हुए जुल्म को घायल किन्नर शिवम शर्मा उर्फ शिवानी किन्नर ने बताते हुए कहा कि वह रामलीला ग्राउंड स्थित नागेश्वर मंदिर पर पुजारी है। गुरूवार की शाम वह पूजा अर्चना की तैयारी कर रहा था कि इसी दौरान अचानक एक कार में सवार होकर उसके विपक्षी गुट के कई किन्नरों ने मंदिर पर धावा बोल दिया। उसने बताया कि किन्नरों से बचने के लिए वह मंदिर परिसर के अंदर बने कमरे में बंद हो गया और अंदर से किबाड़े बंद कर ली। घायल किन्नर ने बताया कि किन्नरों ने कमरे की खिड़की तोड़ दी और अंदर घुसने के बाद किबाड़े खोल कर सभी अंदर घुस आए और फिर उसे मारपीट करते हुए उठा कर कार से अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए।

पीड़ित किन्नर ने बताया कि किन्नरों ने उसके साथ जबरदस्त मारपीट की और मार मार कर अधमरा करने के बाद उसके बाल भी काट दिए। उसका यह भी आरोप हैं कि किन्नरों के साथ मौजूद युवको और किन्नरों ने उसके ऊपर पेशाब तक की। पीड़ित ने बताया कि जब अधमरा कर जब किन्नरों का मन भर गया तो वह उसे लहूलुहान अवस्था में कोतवाली लाकर छोड़ दिया जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया हैै। पीड़ित किन्नर शिवानी का आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने वाले किन्नरो को पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय कोतवाली में पूरा सम्मान दिया है। पीड़ित किन्नर ने गंगा किन्नर और उसके साथियों पर अपहरण कर मारपीट और बाल काटने तथा पेशाब करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिवानी किन्नर के साथ हुई वारदात की जानकारी जैसे ही उसके साथी किन्नरों को मिली तो वह कोतवाली पहुंच कर और कोतवाली के बाहर सड़क पर पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे किन्नरों ने प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए है साथ ही कहा कि उसके साथ हो रही ज्यादती पर अधिकारी भी मौन है। किन्नरों का कहना है कि दूसरे गुट के किन्नर हिन्दू मुसलमान कर आपस में झगड़ा करा रहे है। किन्नरों का कहना है कि वह न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। किन्नरों के प्रदर्शन के दौरान सड़क पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जुट गई वही प्रदर्शन के बीच पुलिस कर्मी भी कोतवाली से बाहर आने में बचते नजर आ रहे थे। मंदिर परिसर में किन्नरों के हमले के बाद मौहल्लावासियों में आरोपी किन्नरों के खिलाफ रोष व्याप्त है। मौहल्लावासियों का कहना है कि किन्नरों की खुलेआम गुण्डागर्दी से तो सिर्फ कानून ही निपट सकता है हम तो बेबस है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!