उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस नगर में बढ रहे अपराधों और अपराधियों पर शिकंजा नही कस पा रही है इसी का लाभ उठा कर गुरुवार को बदमाशों ने एक ग्रामीण का एटीएम बदल कर 51 हजार की नकदी उसके खाते से उड़ा दी। पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर अपने रुपया वापस दिलाने की मांग की है। ग्रामीण ने यह रकम अपने बेटे की शादी को एकत्र की थी।
उझानी थाना क्षेत्र के गांव छतुईया निवासी पप्पू पुत्र भगवान नामक ग्रामीण बुधवार को अपनी पत्नी पूजा के साथ बैंक से रुपए निकालने पहुंचा था लेकिन अचानक उसके मन में क्या आया कि वह बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम पर पहुंच गया और उसने रुपए निकालने के लिए पेटीएम कार्ड मशीन में डाला लेकिन उसके रुपए ना निकल सके। पंडित पप्पू ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बाद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचा जहां उसने रुपए निकालने को कार्ड मशीन में डाला तो उसके रुपए यहां भी ना निकल सके । उसने बताया कि इस दौरान एटीएम में पहले से मौजूद एक युवक ने उसे झांसे में लेकर उसका कार्ड बदलकर किसी सुधीर का कार्ड पिनकोड नम्बर पूछने के उसे पकड़ा दिया और उसे पता भी ना चल सका।
पप्पू ने बताया कि उसने रुपए न मिलने निकालने की शिकायत बैंक में जाकर की तब बैंक कर्मियों ने उससे कहा कि उसके रुपए 24 घंटे के अंदर वापस खाते में आ जाएंगे। पप्पू ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब उसके खाते से 51000 निकलने का संदेश मिला तो उसके होश उड़ गए और वह पत्नी के साथ दौड़ा दौड़ा कोतवाली पुलिस के बाद आया। पप्पू ने बताया कि उसके बेटे पंकज की शादी आने वाली 5 में को होनी थी जिसके लिए उसने अपने खाते में 51000 जमा किया था जो एक झटके में . उच्चकों ने चुरा लिए। खाते से रुपया निकालने से पप्पू बेहाल नजर आ रहा था। उझानी पुलिस की लापरवाही से इन दिनों चोरी, लूट साइबर अपराध और बाइक चोरी जैसी वारदातें आए दिन हो रही हैं जिससे नागरिकों में अपराधियों की दहशत व्याप्त है।