उझानी(बदायूं)। नगर पालिका परिषद के नव गठित बोर्ड की प्रथम बैठक में नगर के सर्वागीण विकास का खाका तैयार हुआ जिस पर सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया गया। नगर का विकास 40 करोड़ से अधिक के बजट से कराया जाएगा जिसमें नगर की सड़कें आदि का निर्माण होगा वही नगर की पेयजलापूर्ति के लिए दो नए ओवर हैड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में बदायूं बाइपास से मुख्य चौराहें तक डिवाडर रोड सौन्दर्यकरण के साथ बनाया जाएगा।
निकाय चुनाव के बाद गठित नगर पालिका परिषद की प्रथम बैठक गुरूवार को पालिका के सभागार में चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के तल पर आए नगर के विकास के लिए प्रस्तावित कार्यो पर अपनी मुहर लगा दी। बैठक की शुरूआत में पालिका के अनुमानित 40 करोड़ 60 लाख 75 हजार रुपया बजट को सर्व सम्मति से पास कर दिया गया। इसके बाद आए प्रस्ताव आउटसोर्सिग में 10 सफाई कर्मियों की भर्ती, बड़ी स्काई लिफ्ट खरीदने और आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कैटल कैचर खरीदने के प्रस्ताव को सदस्यों ने पारित कर दिया।
बैठक में अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने सफाई कर्मियों के लिए ठंडी वर्दी देने का प्रस्ताव सदल के पटल पर रखा जिसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। इसके अलावा नगर की पेयजलापूर्ति सुधारने के लिए नगर के मौहल्ला गद्दीटोला और किलाखेड़ा में ओवर हैड टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में नगर को जाम की स्थिति से मुक्ति दिलाने के लिए बदायूं बाइपास से मुख्य चौराहें तक सौन्दर्यकरण के साथ डिवाडर रोड का निर्माण कराने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने मौजूद सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए हम सब को एकजुट रहना होगा।