उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव लऊआ में बीती रात चोरों ने दो घरों और दुकान को निशाना बना कर लाखों रुपया का जेवर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर दहशत पैदा कर दी है। शुक्रवार की सुबह जब चोरी की वारदात की जानकारी जब परिजनों को हुई तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब जांच के नाम पर लकीर पीट रही है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव लऊआ में बीती रात चोरों का ताण्डव देखने को मिला। चोरों ने गांव निवासी राहुल सिंह के घर में घुस कर ऊपरी भाग में बने कमरें की अलमारी तोड़ने के बाद लाखों रुपया का जेवरात और नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात की भनक घर के नीचे हिस्से में सो रहे सदस्यों को न लगी सकी। राहुल के घर में हाथ साफ करने के बाद चोर पड़ोस में रहने वाले पुलिस कर्मी सुरजीत सिंह के घर में छत के रास्ते घुसे और अंदर घुसने के बाद पूरा घर खंगाल डाला। बताते हैं कि वारदात के वक्त सुरजीत अपनी डियूटी पर मुरादाबाद में मौजूद था और उसका घर बंद था।
चोरों ने सुरजीत के घर की अलमारियों को तोड़ने के बाद उसमें रखे जेवर और नकदी चोरी कर ली। बताते है कि ग्रामीण मिठाईलाल की घर के बाहरी हिस्से में बनी दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपया का परचून सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा ग्रामीण शिवेन्द्र सिंह के ई रिक्शें का चार्जर और अन्य सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार की सुबह चोरी की वारदात की जानकारी जब पीड़ितों को हुई तब उनके होश उड़ गए। पीड़ितों ने पुलिस को चोरी की वारदातों की सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस चोरी की वारदातों के बाद जांच की लकीर पीट रही है।
एक ही रात में हुई कई चोरियों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। खबर लिखे जाने तक चोरी की वारदातों का मुकदमा दर्ज न हो सका था। इस बबात जब इंस्पेक्टर से जानकारी लेने के लिए उनके सीजीयू नम्बर पर काल की गई तब रिंग तो गई मगर फोन काल रिसीव करने की जरूरत इंस्पेक्टर ने नही समझी।




