उझानी

सुबह के डूबे चाचा भतीजा मिल न सके शाम को कछला गंगा में डूबे तीन किशोर, दो को बचाया, एक हुआ लापता,

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कछला गंगा तट पर सोमवार हादसे दर हादसे हुए। सुबह राजस्थान प्रदेश के रहने वाले चाचा भतीजा गंगा में डूब कर लापता हो गए। गोताखोर उनकी तलाश कर ही रहे थे कि दोपहर बाद एक और हादसा हो गया। घाट से कुछ ही दूरी पर गंगा में स्नान को उतरे स्थानीय निवासी तीन किशोर अचानक गहरे पानी में पहुंच कर उसमे समा गए। खेतों पर मौजूद ग्रामीणों ने जब बच्चों को डूबता देखा तो वह गंगा में कूद गए और दो बच्चों को बचा लिया जबकि एक का पता न चल सका।

कछला के वार्ड नम्बर 9 के रहने वाले देवेन्द्र का 12 वर्षीय पुत्र आजाद अपने दो साथी किशोरों बाबू पुत्र पिन्नी, आयुष पुत्र कल्लू के साथ अपने पशु चराने गंगा तट की ओर गया था। बताते हैं कि घाट से एक किलोमीटर दूर किशोर गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में उतरे। तीनों स्नान कर रहे थे कि अचानक आजाद गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा तब दोनों बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर वह भी डूब गए। इस दौरान गंगा तट के आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को डूबते देखा तो वह गंगा में कूद गए और बाबू और आयुष को सुरक्षित निकाल लिया मगर आजाद का कोई पता न चल सका। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया।

नागरिकों की माने तब तीनों किशोर रोजाना गंगा तट पर पशु चराने जाते है और तीनों किशोर तैरना भी जानते है मगर आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि तीनों गंगा के गहरे पानी में समा गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गंगा में डूबे चाचा भतीजा और किशोर की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है। उन्होंने बताया कि तीनों में से कोई भी जीवित या मृतावस्था में न मिल सका है। तीनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!