जनपद बदायूं

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत एक दिन की डीएम बनी छात्रा सृष्टि, समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

बदायूं। महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को सहसवान के प्रमोद इण्टर कॉलेज की विज्ञान वर्ग की कक्षा 11 की छात्रा 15 वर्षीय सृष्टि यादव एक दिन की जिलाधिकारी बनी। इस दौरान तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सृष्टि यादव ने जिलाधिकारी अवनीश राय के साथ आमजन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना व उनके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर छात्रा सृष्टि ने अपनी बौद्धिक क्षमता का भी परिचय दिया।

तहसील सहसवान में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नयागंज सहसवान निवासी प्रदीप कुमार व सुनीता देवी की होनहार पुत्री सृष्टि यादव ने अधिकारियों से आमजन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनने व उनका गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। 10वीं की परीक्षा में गणित में 100 में से 99 अंक व कुल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली सृष्टि यादव ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के विभागीय दायित्वों को भी जाना। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि पर से कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने सहित विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 29 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 02 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!