उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

रेल इंजन से कट कर अज्ञात युवक की मौत, हादसे पर करीब एक घंटा पैसिंजर गाड़ी उझानी में रूकी रही

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में घोंचा पुल के समीप आज दोपहर एक युवक की उझानी जा रहे रेल इंजन से कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर कासगंज-पीलीभीत यात्री गाड़ी को उझानी स्टेशन पर रोक दिया गया जो लगभग 40 मिनट तक उझानी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव अपने कब्जें में लिया इसके बाद ही रेल यातायात सुचारू हो सका। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

बताया जाता है कि सोमवार दोपहर 12 बजे करीब बरेली से उझानी जा रहा रेल इंजन नेकपुर रेलवे क्रॉसिंग से निकलकर घोंचा पुल के नजदीक पहुंचा ही था कि करीब 35 साल का एक युवक इंजन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ट्रेन के इंजन के सामने कूदा था। जो रेलवे लाइन किनारे खड़ा था।
जब तक इंजन का चालक मामले को समझ पाता, उससे पहले युवक इंजन के सामने कूद गया था। हादसे में युवक की मौत के बाद इंजन चालक ने रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पटरी से हटया और रेल यातायात सुचारू कराया। इस दौरान पीलीभीत जा रही यात्रीगाड़ी को उझानी स्टेशन पर रोक दिया गया जिसे लगभग एक घंटे बाद रवाना किया गया इस दौरान बदायूं और उझानी रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहाल हो गए। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 35 साल होगी। उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!