जनपद बदायूं

आजादी से अब तक कच्चा पड़ा सिरसौली-जिरौली के सम्पर्क मार्ग की सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

Up Namaste

बदायूं। आजादी के बाद से अब तक विकासखंड उझानी के ग्राम सिरसौली-जिरौली का कच्चा पड़ा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने के लिए मंगलवार को सिरसौली के ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मौके पर पहुंचे नायाब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर इस मार्ग का निर्माण न हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ लेते हुए कहा कि जब तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण नही होता जाता तब तक प्रशासन को चैन से नही बैठने देंगे।

भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश सक्सेना और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौदान सिंह के नेतृत्व में आज सिरसौली के ग्रामीण अपने गांव से लेकर जिरौली गांव तक कच्चा पड़ा सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए एक दिनी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू नेता राजेश सक्सेना ने कहा कि सिरसौली से जिरौली तक का 1500 मीटर सम्पर्क मार्ग के सड़क का निर्माण आजाद मुल्क की सरकारें नही करा सकी है। उन्होंने कहा न जाने कितने एमएलए, एमपी बन कर चले गए लेकिन किसी ने ग्रामीणों के सुलभ आवागमन के लिए उक्त मार्ग पर सड़क का निर्माण नही कराया जा सका है। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने कहा कि जल्द ही सम्पर्क मार्ग पर सड़क का निर्माण न हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

धरना प्रदर्शन में ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में कच्चे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है और वह 4 से 5 किलोमीटर दूरी तय करके अपने खेतों में कार्य हेतु ट्रैक्टर ले जाने पड़ते हैं। ग्रामीणों ने शपथ ली वह सड़क निर्माण करा कर ही दम लेंगे और जब तक सड़क का निर्माण न होता जाता है तब तक प्रशासन को भी चैन से नही बैठने देंगे। इस दौरान पहुंचे नायाब तहसीलदार ने सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण कर ग्रामीणों से ज्ञापन लिया और जल्द ही सम्पर्क मार्ग पर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन में सिरसोली गांव के रमेश सिंह फौजी पूरनलाल कुशवाहा विश्राम सिंह कुशवाहा सत्यवान मौर्य विजय कुमार शाक्य रामनरेश राजपूत भगवान स्वरूप शर्मा बाबू सैफी चेतराम राजपूत भूरेलाल राजपूत मुनीश शर्मा सौरभ दुबे मनीष कुमार शर्मा राम धुन पाली हीरालाल मौर्य मेवाराम प्रजापति अनोखेलाल कश्यप सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!