उझानी,(बदायूं)। उझानी ब्लाक के गांव बितरोई में बीती रात अज्ञात जंगली जानवर ने भेड़ों के बाड़े में हमला बोल कर छह भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया जबकि एक दर्जन से अधिक भेड़ों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। भेड़ों पर हमला करने वाले जानवर के तेंदुआ होने की आशंका ग्रामीण जाहिर कर रहे है। फिलहाल पुलिस के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है साथ ही ग्रामीणों से सावधानी बरतने की हिदायत भी दी है।
बितरोई गांव निवासी सचिन पुत्र दयाराम भेड़ पालन करता है। उसके बाड़े में पचास से अधिक भेड़े है। बीती रात भेड़ों की चीख पुकार पर जागे सचिन जब बाड़े में पहुंचा तब तक कोई जंगली जानवर आधा दर्जन भेड़ों को मौत के घाट उतार चुका था और एक दर्जन से अधिक भेड़े गंभीर रूप से घायल थी हालांकि इस दौरान सचिन को कोई जंगली जानवर दिखाई नही दिया था। सचिन ने शोरगुल कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया और पूरी घटना बताई जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। भेड़ स्वामी ने 112 पीआरवी को सूचना दी जिस पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की पूरी जानकारी ली।
बताते है कि आज सुबह जब भेड़ स्वामी ने वन कर्मियों को इसकी सूचना दी जिस पर एक वन कर्मी मौके पर पहुंचा और घटना का मौका मुआयना किया और विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। बताते हैं कि वन विभाग के कर्मियों ने आसपास निरीक्षण किया और ग्रामीणों को रात्रि के समय सावधान रहने को कहा।





