बदायूं। जिला बार ऐशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के तहत मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान विभिन्न पदो पर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन एल्डर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने पर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मरगूब अहमद खान का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है वही वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए केवल दो ही आवेदन आए। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव का आगाज हो गया और प्रत्याशी अधिवक्ताओं ने अपने प्रचार को तेज कर दिया है।

जिला बार ऐशोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र वर्मा, देवपाल सिंह, देवेन्द्र कुमार और गेंदनलाल बघेल ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता अनिल जौहरी और दिनेश कुमार ने नामांकन दाखिल किए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मरगूब अहमद खान का पर्चा दाखिल हुआ है, उनके अलावा किसी अधिवक्ता ने इस पद पर अपना नामांकन नही किया है जिससे श्री खान का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। महासचिव पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण गोपाल, संदीप मिश्रा, सूरजपाल सिंह ने अपने नामांकन दाखिल किए।
संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर अधिवक्ता नीलमरानी, विनोद बाबू सक्सेना, जसवीर सिंह, अमित सोलंकी, याकूब अली, भानू प्रताप सिंह ने नामांकन दाखिल किए। संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए अधिवक्ता अनिल यादव, आशू मियां ने नामांकन दाखिल किए। संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए अधिवक्ता मुकेश वैश्य, नीलू मिश्रा, और मनोज कुमार के आवेदन दाखिल हुए जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता अवधेश कुमार और कौशल कुमार के बीच मुकाबला होगा। वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए केवल दो ही अधिवक्ताओं आदित्य कुमार सिंह, सुरेन्द्र पाल शर्मा ने पर्चा दाखिल किए। इस पर पर छह सदस्य चुने जाते हैं। कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए सुमन कश्यप, नीरज सक्सेना, आनंद सिंह, किरन रानी, राष्ट्र गौरव, पवन गौतम, फरमान अली, सतीश पाल तथा कुमारेश कुलश्रेष्ठ आदि अधिवक्ताओं के बीच मुकाबल तय माना जा रहा है।





