जनपद बदायूं

बिना जांच कराएं इस्लामनगर पुलिस ने प्रभातफेरी निकाल रहे ग्रामीणो पर भांजी लाठियां, कई घायल

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना इस्लामनगर पुलिस ने गांव ब्योर में धार्मिक प्रभातफेरी निकाल रहे नर नारी ग्रामीणों पर विवादित मार्ग बता कर जमकर लाठियां भांजी जिसमें कई ग्रामीण चुटैल हुए है। पुलिस कार्रवाई के विरोध में जब ग्रामीण आए तब पुलिस बैकफुद पर पहुंच गई और फिर अपने सामने प्रभातफेरी को निकलवाया। घायल नर नारी ग्रामीण इस्लामनगर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड गए हैं।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्योर मे शुक्रवार की सुबह माघ माह के धार्मिक महत्व वाली प्रभातफेरी निकाल रहे ग्रामीणों को मौके पर पहुंची पुलिस ने वर्षो पुराने प्रभातफेरी मार्ग को विवादित बता कर रोक दिया। बताते है कि ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण और बिना जांच वाली बता कर विरोध करना शुरु कर दिया। बताते है कि जब विवाद और हंगामा बढ़ा तब बिल्सी पुलिस को भी बुला लिया गया । बताते है कि पुलिस ने मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निबटाने के बजाय ग्रामीणों पर लाठियां भांजनी शुरु कर दी जिससे प्रभातफेरी निकाल रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई और पुलिस की लाठियों से कई नर नारी घायल हो गये।

बताते है कि पुलिस की कार्रवाई से ग्रामीणों में रोष फैल गया और वह पुलिस के खिलाफ कारवाई को एकजुट हो गये। ग्रामीणों का कहना है माघ माह धार्मिक आस्था से जुड़ा महीना है और भारत देश में माघ माह में प्रभातफेरी निकालने की परम्परा है लेकिन मुस्लिम समुदाय इस तरह की प्रभातफेरियों से चिढ़ता है और अक्सर व्यवधान डालने का प्रयास करता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को भी मुस्लिम समुदाय ने प्रभातफेरी रोकने का प्रयास किया मगर जब सफल न हुए तब पुलिस से मिलकर उन पर लाठियां चलवा दी।

बताते है कि इस मामले की सूचना पर एस पी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीएसी बटालियन को बुला लिया। जब पुलिस अधिकारी ने जांच की तब पता चलाकि प्रभातफेरी माघ माह में इसी रास्ते से निकलती है तब उहोंने ग्रामीणों को समझा बुझा कर अपने सामने प्रभातफेरी निकलवाई । पुलिस कार्रवाई में घायल ग्रामीण पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!