उझानी,(बदायूं),(अभिनव सक्सेना)। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। ससुराली पक्ष का कहना है कि उसकी मौत बीमारी के चलते हुई है जबकि मायके पक्ष ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि विवाहिता के गर्भ में बेटी थी जिस पर पति ने गर्भपात करा दिया जिससे उसे अधिक खून बहने गया और उसकी मौत हो गई। वाद-विवाद की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सामंती नगला निवासी राहुल नामक युवक की 25 वर्षी पत्नी किरन देवी की बीती रात संदिग्धावस्था में इलाज के दौरान मौत हो गई। पति का कहना है कि उसकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार थी और उसे रक्तस्श्राव हो रहा था। बताते हैं कि किरन की मौत की सूचना पर उसके मायके पक्ष के लोग पहुुंच गए और उन्होंने पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा कर हंगामा खड़ा कर दिया साथ ही पुलिस को सूचना दे दी। बताते है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षो से बात की और फिर शव का पंचनामा भर कर उसका पोस्टमार्टम करा कर मायके पक्ष को सौंप दिया।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मल्लाहनगर के रहने वाले मृतका के भाई सतवीर ने पीएम हाउस पर बताया कि उसके पिता ने मेरी बहन किरन की शादी उझानी के गांव सामंती नगला में रहने दलबीर सिंह के पुत्र राहुल के साथ ढाई वर्ष पूर्व की थी और भरपूर दानदहेज भी दिया था। सतवीर ने बताया कि शादी के बाद उसकी बहन ने एक बच्ची को जन्म दिया था और अब वह फिर से गर्भवती थी। भाई का आरोप है कि उसके बहनोई और ससुरालियों ने कही पर भूड़ परीक्षण कराया था और जब उन्हें पता चला कि गर्भ में बेटी है तब उसके पति और अन्य ससुरालियों ने उसका गर्भपात करा दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी अधिक खून बहने के चलते मौत हो गई। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि सामंती नगला में एक गर्भवती महिला की सूचना पर पुलिस ने उसके शव का पीएम कराया है। उन्होंने बताया कि आरोप प्रत्यारोपों तो लगते रहते है लेकिन पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। विवाहिता की मौत पर परिजनों में चीत्कार मची हुई है।




