उझानी

स्टाफ नर्स की अभद्रता और भ्रष्टाचार के खिलाफ महिलाओं ने पीएचसी पर किया धरना प्रदर्शन, नर्स को बर्खास्त करने की मांग

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात एक नर्स द्वारा मरीजों के साथ लगातार जा रही अभद्रता और महिला मरीजों से दवा के बहाने अवैध वसूली को लेकर आज पीड़ित महिलाओं को गुस्सा फूट पड़ा और महिलाओं ने एकजुट होकर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में धरना प्रदर्शन कर नर्स को बर्खास्त करने की पुरजोर मांग की।

सोमवार की सुबह पीड़ित महिला मरीज एकत्र होकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची और नर्स को बर्खास्त करने के लिए जोरदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गई। महिलाओं ने कहा कि केन्द्र पर तैनात सुषमा सिंह नामक नर्स बहुत ही भ्रष्ट है और महिला मरीजों से अवैध वसूली करने से नही चूकती है। महिलाओ ने आरोप लगाया डिलीवरी के नाम पर महिलाओ ने अन्य बीमारियो को देखने के मामले मे एक हजार से पांच हजार रूपए की मांग करती है यदि कोई शिक्षित महिला मरीज विरोध करती है तब स्टाफ नर्स ऊंची पहुंच की बात करती हुई मरीजों को डाट डपट कर भगा देती है।

धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे जिला अस्पताल के डाक्टर प्रदीप कुमार नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डा महेश प्रताप सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नाम मांग पत्र सौपा ओर चेतावनी दी गई आरोपी स्टाफ नर्स सुषमा सिंह के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नही की गई तीन दिन बाद को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा सीमा चौहान, गिरजा देवी, प्रयाग श्री, ज्ञानसिह, रामबेटी, चंचल, शकुन्तला, किशनवती, ललिता, राजवती, रेखा, मीना, मुन्नी देवी, हेमलता, बबली समेत भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!