उझानी,(बदायूं),(अभिनव) । नगर में एक होनहार कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा बीती शाम अम्बेडकर चौराहा स्थित बेल्डिंग की दुकान में हुआ। यहां एक युवक बेल्डिंग करते वक्त करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद परिजन उसे इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां आधी रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची हुई है।
नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी इशरत पुत्र सुलेमान सैफी की अम्बेडकर चौराहें पर बेल्डिंग की दुकान है। बुधवार की शाम लगभग छह बजे इशरत एक ट्राली में बेल्डिंग कर रहा था इसी दौरान अचानक उसे करंट लग गया जिससे वह बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ा। इस दौरान दुकान पर मौजूद उसका भाई इमरान और अशरफ घबरा गए और दोनों ने परिजनों को सूचना दी जिस पर पहुंचे परिजन सुलेमान को इलाज के लिए मेडीकल कालेज ले गए जहां आधी रात के वक्त उसकी मौत हो गई। सुलेमान की मौत से उसके मासूम बच्चों समेत अन्य परिजनों में चीत्कार मची हुई है। परिजनों ने शव का पीएम कराने से अस्पताल कर्मियों से इंकार कर दिया और शव को अपने साथ घर ले आए।