उझानी

मालगाड़ी से कट कर जरीफनगर निवासी युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर शुक्रवार की देर रात उझानी रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। युवक की मौत पर परिवार में चीत्कार मची हुई है।

बदायूं जिले के थाना जरीफनगर के गांव शादीपुर निवासी तीस वर्षीय गोपाल पुत्र महावीर मथुरा में रह कर मजदूरी करता था। पिछले दिनों वह अपने घर आया हुआ था और शुक्रवार को रेलगाड़ी से वापस मथुरा जाने के लिए उझानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा लेकिन वह शुक्रवार की देर रात किसी तरह से स्टेशन के समीप आउटर पर मालगाड़ी की चपेट में आकर कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक के कटने की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। जीआपी ने उसके शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!