बदायूं। जिले के कस्बा अलापुर में बीती रात तेज गति की कार ने पैदल जा रहे युवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में चीत्कार मची हुई है।
अलापुर कस्बे का रहने वाला यवुक सोनू पुत्र काशीराम बीती रात बाजार से काम निपटाने के बाद पैदल अपने घर लौट रहा था। बताते हैं कि पशु बाजार के समीप तेज गति की कार ने पैदल चल रहे सोनू को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सोनू को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताते हैं कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत से अस्पताल में मौजूद परिजनों में हा-हाकार मच गया। सोनू की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाली कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।