उझानी (बदायूं)। राधेलाल इंटर कालेज कछला में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड को जंगलों में तंबू निर्माण, गैजेट और बिना बर्तन भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रधानाचार्य डा. शिशुपाल सिंह ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि देश की नि:स्वार्थ सेवा करनी है। लड़का स्काउट और लड़की गाइड बनें। जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि दुनियां में हर देश शांति और सद्भावना से नहीं, युद्ध से विजय प्राप्त करना चाह रहा है। इसका परिणाम विनाश ही है। युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले तो फिर से धरती उमंग और उल्लास से भर उठेगी। युवा अपनी शक्ति को देशहित में लगाएं। पूर्व प्रवक्ता रामबाबू शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन पवित्र बनेगा।
शिविर में स्काउट गाइड को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जंगलों में तंबू निर्माण के साथ गैजेट, गेट निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा मरीज को ले जाने के तरीके आदि की ट्रेनिंग दी। स्काउट मास्टर अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में टोली सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गईं। आरती शर्मा ने गाइडबिंग का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर आशुतोष शर्मा, राम सिंह, पातीराम, सत्येंद्र पाल, प्रेम शंकर, श्री कृष्णा मिश्रा, राज कपूर, सत्यदेव आर्य, राहुल इंदवार, विपिन कुमार, मोहम्मद शानू, दिनेश प्रकाश, साजिद अली खान, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।