उझानीजनपद बदायूं

बेकाबू रफ्तारः रोडवेज बस ने पैदल चल रही महिलाओं को रौंदा, एक महिला की मौत, दो घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बुधवार की तड़के बरेली-मथुरा हाइवे पर कछला की ओर से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने पैदल चल रही महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना पर पहुंच कर तीनो महिलाओं को उझानी अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायल महिलाओं को राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया है।

नगर के सहसवान रोड स्थित बालाजीपुरम कालोनी की रहने वाली 55 वर्षीय उमा देवी पत्नी रामदास शादी समारोह में खाना बनाने का काम करतीं थी। उमादेवी मंगलवार को गांव छतुईया में आयोजित एक शादी समारोह में काम करने गई थी और बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे नगर के भर्राटोला निवासी सुनीता और मुन्नीदेवी के साथ वापस अपने घर लौट रही थी। बताते हैं कि तीनों महिलाएं पैदल चल रही थी और छतुईया रेल फाटक के समीप गल्ला गोदाम के सामने कछला की ओर से आ रही तेज गति की रोडवेज बस ने राहगीर महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिसमें उमा की मौके पर मौत हो गई जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताते हैं कि हादसे को अंजाम देकर रोडवेज बस चालक मय बस के फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिलाओं को जीवित जानकर उझानी अस्पताल भेजा जहां उमा को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि सुनीता और मुन्नी देवी को मेडीकल कालेज इलाज को रैफर किया गया है। हादसे की सूचना पर मृतका के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल आ गए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेजा और पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!