जनपद बदायूं

शिवभक्त काबंरियों पर पथराव और मारपीट करने वाले प्रधान पति समेत 11 गिरफ्तार, 25 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Up Namaste

वजीरगंज (बदायूं)। शिव भक्त काबंरियों के साथ मारपीट और पथराव करने वाले दूसरे समुदाय के 25 खुरापातियों के खिलाफ देर रात अभियोग पंजीकृत कर वर्तमान प्रधान पति समेत 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रकाश में आए अन्य हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।

सोमवार शाम थाना क्षेत्र के दूवों गांव में दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों के जत्थे पर पथराव कर दिया था। यह जत्था बरेली के आंवला कोतवाली क्षेत्र से गौरीशंकर गुलड़िया शिव मंदिर से जलाभिषेक करके अपने गांव लहरा लाड़पुर लौट रहा था। रास्ते में दूवों गांव से निकलने के दौरान दूसरे समुदाय के खुराफाती तत्वों ने उनका डीजे बंद कराने की कोशिश की। जब कांवड़ियों ने डीजे बंद नहीं किया तो आरोपियों ने उन पर पथराव कर दिया। इसमें महिला कांवड़िया समेत करीब पंद्रह लोग घायल हो गए। उन्होंने किसी तरह गांव से भागकर जान बचाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर बाद एसपी देहात सिद्घार्थ वर्मा मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कांवड़ियों को समझाते हुए मामला शांत करा दिया था, साथ ही हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। देर रात पुलिस ने ओमप्रकाश की तहरीर पर 25 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। देर रात वजीरगंज पुलिस ने अन्य थानों की पुलिस के साथ दूवों गांव में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने वर्तमान प्रधान के नामजद पति रेहान, पूर्व प्रधान बाबू खां, पूर्व प्रधान नासिर, चंदा उर्फ आफताब, जाहिद, दाऊद, जीशान, फिरासत और प्रकाश में आए निशात, शाकिर खां, फारूख को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!