जनपद बदायूं

भूमाफियाओं के खिलाफ युवा मंच ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

बदायूं। सहसवान में स्थित शत्रु संपत्ति के बराबर स्थित विवादित जमीन को भूमाफिया द्वारा फर्जी कागज बनवाकर बेचे जाने के विरोध में युवा मंच संगठन ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। बाद में डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि तहसील के अधिकारी भूमाफिया से आर्थिक समझौता कर इस मामले को दबाने में लगे हैं।

संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचे तथा वहां प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सहसवान तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए भूमाफिया से साठगांठ करने का आरोप लगाया। इस मौके पर अध्यक्ष ध्रुवदेव ने कहा कि सहसवान में शहवाजपुर और जाहिदपुर आलमपुर स्थित जिस भूमि को खुर्दबुर्द करके बेच दिया गया, उसका एक भाग शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज है तो दूसरा भाग इसमें दर्ज क्यों नहीं किया गया, जबकि दोनों के मालिक एक ही थे। इस फर्जीवाड़े में तहसील सहसवान में पूर्व में तैनात कर्मचारी संलिप्त हैं। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एक कर्मचारी इस समय सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में तथा एक एडीएम प्रशासन के यहां तैनात है। कुछ कर्मचारी तो सहसवान तहसील में ही काम कर रहे हैं। ऐसे में यह लोग मामले की जांच ही नहीं होने दे रहे और अधिकारियों को बरगला रहे हैं। ज्ञापन में इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी गई है कि यदि जिले के अधिकारियों ने इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया तो संगठन इसकी शिकायत मंडलायुक्त और फिर मुख्यमंत्री से भी करेगा। इस मौके पर सुशील कुमार मौर्य, दिलीप जोशी, आशीष शर्मा, राजा दिवाकर, मयंक कश्यप राज वर्मा, रमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!