बदायूं। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरीगंज में एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी।
परिवार वालों के मुताबिक शबनम का निकाह करीब 20 साल पहले हुआ था लेकिन कुछ समय बाद ससुराल में विवाद हो गया। तब से शबनम अपने पिता जहीर अहमद के घर में रह रही थी। बताया जाता है कि सोमवार को शबनम का अपने भाई से मामूली विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर उसने जहर खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई। वह शबनम को अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।