जनपद बदायूं

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 137 जोड़ों का हुआ विवाह

Up Namaste

बदायूं । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विकासखंड दातागंज, विकासखंड समरेर, विकासखंड उसावा, विकास म्याऊं, एवं नगर निकाय अलापुर, उसावां, दातागंज के 137 जोड़ों का विवाह विकास केंद्र म्याऊं में 05 मुस्लिम और 132 हिंदू शामिल हुए।

इस पर नेता दातागंज राजीव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी, लोकप्रिय एवं लोकप्रिय मोटरसाइकिल योजना है, इसमें सर्व समाज को शामिल कर विवाह का अवसर प्रदान किया गया है। गृहस्थी की गाड़ी के दो समुद्र तट के समान है इसमें संतुलन बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहयोगी संघ लालकृष्ण पाल सिंह, जिला मुख्यालय शारदाकांत, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, उप-मकान दाता गंज, जिला कल्याण समाज अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, प्रमुख ब्लॉक म्याऊं प्रतिनिधि के.सी. शाक्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उसावां दिनेश कुमार सिंह, ब्लेक प्रतिनिधि समरेर, धीरज सक्सेना उद्योगपति कृष्णा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!