उझानी(बदायूं)। गाजियाबाद से शराब लेकर आ रही लोडर पिकअप से उझानी क्षेत्र में हाइवे पर 21 पेटी अग्रेजी शराब की चोरी हो गई। चालक को जब इसकी जानकारी हुई तब उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच में जुट गई है।
संभल जिले के जुनावई थाना के गांव सैमरा करनपुर निवासी पिकअप चालक दानवीर पुत्र धर्मसिंह ने उझानी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह रविवार को गाजियाबद से अग्रेजी शराब की पेटियां पिकअप में भर कर उसे लेकर बदायूं आ रहा था। चालक ने तहरीर में लिखा कि उसे बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे दिल्ली हाइवे पर उझानी के गांव कुड़ानरसिंहपुर के समीप गाड़ी के पीछे आवाज सी आई तब उसने गाड़ी रोक कर देखा तो एक पेटी शराब टूटी हुई सड़क पर पड़ी हुई है और गाड़ी से 21 पेटी शराब गायब है।
इसके बाद चालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आबकारी विभाग को इसकी जानकारी दी। शराब की कीमत हजारों में बताई जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब चोरी की जांच शुरू कर दी है।




