जनपद बदायूं

पूरे जिले में दिखा एसआइबी के छापेमारी का असर, बाजार रहे बंद

Up Namaste

बदायूं। जीएसटी को शत प्रतिशत जमा कराने और चोरी रोकने के लिए आज भी वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने जनपद भर में छापेमारी का अभियान जारी रखा। जिस कारण जनपद भर के अधिकांश बाजार बंद रहे। टीम के छापेमारी अभियान के दौरान पूरे जिले के दुकानदारों में एसआईबी का खौफ देखने को मिला जिसके चलते वह अपनी दुकानें बंद कर भागते नजर आ रहे थे।

बदायूं शहर के अधिकांश बाजारों में एसआइबी टीमों की छापामारी को खौफ देखने को मिला जिसके चलते बाजारों की दुकानों में ताले पड़े दिख रहे थे। पूरे दिन दुकानदार एक दूसरे से एसआइबी टीम की लोकेशन के बारे में पूछते रहे। जनपद के दातागंज, अलापुर, ककराला, बिसौली समेत अन्य नगर, कस्बों के दुकानदारों में एसआइबी टीम के छापेमारी को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही।

सहसवान(बदायूं) जीएसटी टीम के आने की सूचना से 2 दिन से सहसवान का सर्राफा मार्केट, कपड़ा व्यवसाई, जूता चप्पल कारोबारी, मेडिकल, परचूनी, मिठाई विक्रेता, बर्तन व्यवसाई, रेडीमेड गारमेंट्स, आदि दुकानों का बंद होना एक सवालिया प्रश्न है इन दुकानदारों को जब भनक लगी कि जीएसटी टीम नगर में आ रही है तो कल बुधवार एवं बृहस्पतिवार को ज्यादातर दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखें । नगर में लोगों का कहना है कि यहां पर ज्यादातर दुकानदार जीएसटी बिल नहीं देते और बाहर से माल लाने की भी बाहर से जीएसटी चोरी करते हैं जबकि उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार जीएसटी के लिए तरह तरह के कानून बनाए हैं आखिर उसका पालन करने के लिए दुकानदार क्यों नहीं खरे उतर रहे जबकि नियम है कि प्रत्येक दुकानदार को उपभोक्ताओं को दिया गया राशन एवं सामान की रसीद एवं जीएसटी बिल देना चाहिए लेकिन लोगों का कहना है कि कुछ दुकानदार ही जीएसटी बिल देते हैं ।

बिल्सी(बदायूं)। नगर में एसआईबीके छापेमारी की अफवाह फैलने से अधिकांश दुकानें शाम तक बंद रही जिसके चलते रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने आए नागरिक परेशान खासे परेशान रहें। ज्ञात हो पिछले 2 दिन से एसआईबी की छापेमारी की अफवाह के चलते नगर के अधिकांश दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर इधर-उधर घूमते रहते हैं इससे ग्रामीण क्षेत्र से खरीदारी को आने वाली जनता खांसी परेशान रहती है दूसरे दिन भी एसआईबीकी कोई भी छापेमारी नगर में नहीं हुई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!