उझानी

वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने उझानी में छापामारी, बंद हुए बाजार, मची अफरा तफरी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जीएसटी को शत प्रतिशत जमा कराने और चोरी रोकने के लिए आज वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने उझानी पहुंच कर कई व्यापारियों के यहां छापामारी की। एसआईबी टीम ने छापामारी के दौरान क्या कार्रवाई की है इसका खुलासा नही किया है। टीम की छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और वह अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। दुकानें बंद होने पर बाजारों में आए ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई।

एसआईबी की कई टीमें गुरूवार को उझानी पहुंची एसआईबी की टीमों को देख कर बाजारों के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और उनकी दुकानें आनन फानन बंद होने लगी। सुबह दुकानें खोलने के समय अचानक दुकानें बंद होने पर बाजारों में पहुंचे ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई और वह खुद के लिए सुरक्षित स्थान तलाशते नजर आए। जब जागरूक नागरिकों ने ग्राहकों को समझाया तब कही जाकर जरूरतमंद ग्रामीण ग्राहकों ने खुली दुकानों से खरीददारी शुरू की।

बताते है कि एसआईबी टीम ने गंजशहीदा स्थित अशरफ उज्जमा उर्फ अच्छे मियां के प्रतिष्ठान पर छापामारी की वही नगर की बाइपास स्थित टै्रक्टर तथा कृषि उपकरणों को बनाने वाले प्रतिष्ठान समेत कई स्थानों पर छापामारी की। छापामार कार्रवाई के दौरान जीएसटी चोरी से जुड़े मामले पकड़े गए हैं या नही इसका खुलासा एसआईबी टीम ने नही किया है। एसआईबी टीम के अधिकारी अमरदीप वर्मा से जब बात हुई तब उन्होंने कहा कि बाजारों में दुकानदार बेवजह अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं उनकी टीम को अपंजीकृत प्रतिष्ठानों की सूचना मिल रही है वही वह छापामारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि टीम का उद्देश्य किसी दुकानदार को परेशान करने का नही है।

एक सवाल पर श्री वर्मा ने बताया कि उनका विभाग जल्द ही जीएसटी पर दुकानदारों की कार्यशाला का आयोजन करेंगा जिससे भ्रम की स्थिति को समाप्त किया जा सके। टीम की छापामारी के कारण नगर के बाजार पूरे दिन बंद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!