उझानी

उझानी के चर्चित गेस्ट हाउस में दूसरे दिन भी पकड़े गए नाबालिग छात्र छात्राएं, आपत्तिजनक सामान मिला

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के चर्चित गेस्ट हाउस में लगातार दूसरे दिन पुलिस की छापामारी में नाबालिग छात्र छात्राएं पकड़े गए हैं। इस दौरान पुलिस को गेस्ट हाउस के कमरों से आपत्तिजनक सामान मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने पकड़े गए छात्र छात्राओं को कोतवाली लाकर बैठा दिया और उनके परिजनों को सूचना दे दी है। गेस्ट हाउस में युवकों के गैर समुदाय का होने के कारण हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का मामला बताते हुए अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।

नगर के बदायूं रोड स्थित भगवती पैलेस में आज सुबह कुछ नाबालिग छात्र छात्राएं पहुंचे तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों छात्र छात्राओं को अपनी हिरासत में ले लिया। बताते हैं कि चारों छात्र छात्राएं बदायूं शहर के निवासी है और खुद को दोस्त बता रहे थे। पुलिस ने चारों को कोतवाली में लाकर बैठा दिया। बताते हैं कि पकड़े गए युवकों में एक गैर समुदाय का था इसकी भनक जब हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तब वह कोतवाली पहुंच गए और पुलिस से इसे लव जिहाद का मामला बता कर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि छात्र छात्राओं के अभिभावकों को बुलाया गया है तभी उन्हें उनकी सुपदर्गी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर छात्राओं के अभिभावक युवकों के खिलाफ तहरीर देते है ऐसी स्थिति में छात्र युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यहां बताते चले कि बुधवार को इस चर्चित गेस्ट हाउस में चार नाबालिग छात्र छात्राएं आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे जिस पर पुलिस ने छात्र छात्राओं के भविष्य को देखते हुए उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया था वही गेस्ट हाउस मालिक अशोक थरेजा को भी उम्र का लिहाज करते हुए कोतवाली से रिहा कर दिया मगर दूसरे दिन भी नाबालिग छात्र छात्राएं पकड़े जाने से पुलिस हैरत में है और अब होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रही है।
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस पर किया धरना प्रदर्शन
हिन्दू जागरण मंच समेत अन्य हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गेस्ट हाउस पर धरना प्रदर्शन करते हुए गेस्ट हाउस मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम को कार्यकर्ताओं ने बताया कि युवक गैर समुदाय के होने के कारण मामला लव जिहाद का प्रतीत होता है। बताते हैं कि इस दौरान एसडीएम ने गेस्ट हाउस के कमरों की तलाशी ली जिसमें आपत्तिजजनक सामान मिलने पर उन्होंने उसमें ताले डलवा दिए। एसडीएम ने गेस्ट हाउस को सीज करने की बात कही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!