सहसवान

सहसवान पुलिस ने पैदल मार्च कर नागरिकों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

सहसवान(बदायूं)। पुलिस ने बुधवार को नगर के प्रमुख बाजारों और मौहल्लों में पैदल मार्च निकाला और नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी मगर कोई संदिग्ध नजर नही आया।

निकाय चुनाव के मद्देनजर और अपराधों की रोकथाम तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने के लिए सहसवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बुधवार की दोपहर और शाम के वक्त पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। पुलिस टीम ने बाजारों और मौहल्लों के दुकानदारों से बातचीत की और दुकानदारों समेत नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने हुए कहा कि वह अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस का खुलेमन से सहयोग करें। इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध या अपराधी नही मिला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!