उझानी(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा के घर चूहा आने पर वह मानसिक तनाव में आ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को पालिका प्रशासन को दिए गए पत्र में घर से चूहा पकड़ कर पशु प्रेमी के सुपर्द करने की मांग की है ताकि चूहा की स्वावभिक मौत पर भी वह किसी तरह के मुद्दमा से बच सके।
पालिका प्रशासन को सौंपे गए पत्र में भाकियू के नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा ने लिखा है कि वह नगर के मौहल्ला बाजारकला के निवासी है और पिछले दिनों एक चूहा उनके घर में न जाने कहा से आ गया है जो घरेलू सामान के अलावा खाद्य पदार्थो को नुकसान पहुंचा रहा है। उनका कहना है कि खाद्य पदार्थो पर चूहा के मुंह मारने से संक्रामक रोग पैदा होने की संभावना भी है। श्री वर्मा का कहना है कि चूहा के कारण वह मानसिक तनाव में आ गए हैं।
श्री वर्मा ने पत्र में लिखा है कि वह ऐसी कोई दवा नही रखना चाहते हैं जिससे चूहे की मौत हो जाए। उनका कहना है कि अगर चूहे की मौत हो गई तब पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा उन पर मुकद्दमा कर जेल भिजवा सकते हैं। श्री वर्मा ने पालिका प्रशासन से चूहा पकड़वा कर पशु प्रेमी के सुपर्द करने की पुरजोर मांग की है ताकि उनके मन से मुकद्दमें का भी भय समाप्त हो सके।




