उझानी

दलित महिला से दुष्कर्म के आरोपी प्रधान को पुलिस ने भेजा जेल, कराया डाक्टरी मुआयना

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। दो दिन पहले कादरचौक क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान के खिलाफ कार में ले जाकर जबरन दो बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाने वाली दलित महिला की रिपोर्ट दर्ज करने के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका डाक्टरी मुआयना करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने दलित महिला को भी चिकित्कीय परीक्षण को भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस ने कादरचौक क्षेत्र के गांव अखटामई निवासी रवेन्द्र यादव उर्फ कल्लू पुत्र अमर सिंह की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना बीती रात बदायूं जिला कारागार से पूर्व प्रधान को धर दबोचा। पुलिस ने उसे कोतवाली लाकर पूछताछ कीं। पुलिस ने रविवार को दुष्कर्म के आरोपी पूर्व प्रधान का चिकित्सकीय परीक्षण करा कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यहां बताते चले कि दो दिन पहले एक दलित महिला ने कादरचौक क्षेत्र के गांव अखटामई के पूर्व प्रधान रवेन्द्र पर आरोप लगाया था कि वह रात के समय बहला फुसला कर अपनी कार में ले गया और फिर कार के अंदर दो बार दुष्कर्म किया फिर उसे आधी रात में गांव की सड़क पर फेंक कर चला गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!