Uncategorized

भूड़़ा भदरौल में मनाया गया शहीद दिवस, 43 वर्ष पहले हुई मुठभेड़ में शहीद हुए थे पुलिस कर्मी

बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूड़ा भदरौल में  करीब 43 साल पहले हुई मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों की याद में  सोमवार को शहीद दिवस मनाया गया। ग्रामीणों समेत आयोजकों ने यहां बने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम व सीओ ने स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाया और गारद के पुलिस कर्मियों ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी।

एसडीएम सदर एसपी वर्मा व सीओ शक्ति सिंह ने कार्यक्रम में पहुंची शहीद कांस्टेबल रामदास की पुत्री नीलम और उनके दामाद विपिनआर्य को शॉल भेंट की। शहीद रामदास की पत्नी वृद्धावस्था और स्वास्थ्य खराब होने के कारण नहीं आ सकीं। हालांकि वह हमेशा इस कार्यक्रम में आती रही हैं। रामदास जब शहीद हुए थे तो बेटी उनके गर्भ में थी। उनकी इकलौती संतान नीलम ही है।

शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने उस समय की घटना को काव्य के रूप में प्रस्तुत किया किया तो सभी की आंखें नम हो गयी। उन्होंने बताता कि पुलिस की शहादत पर यह इकलौता शहीद स्थल है जिसे जनता ने बनवाया था। सीओ शक्तिसिंह ने शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में कहा कि कटरी को बदमाशों से मुक्त कराने में सीओ आरएन पांडेय समेत तीनों पुलिस कर्मियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं सकता।

एसडीएम ने कहा कि जनता और पुलिस एक दूसरे के सहयोगी के रूप में कार्य करते हैं, तो बदमाश अवश्य समाप्त कर दिए जाते हैं। उस समय पुलिस ने जिस जांबाजी से कांछी गिरोह का अंत किया था वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर शहीद स्मारक पर कादरचौक एसओ वेदपाल सिंह, चौकी इंचार्ज राममहेश, मुनीश गुप्ता, दिनेश चंद्र शर्मा, सचिन चौहान, गिरिराज किशोर, परमजीत, राजू कश्यप आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!