जनपद बदायूं

कांग्रेसजनों ने हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम में ग्रामीणों को बताई पार्टी की नीतियां

Up Namaste

बदायूं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम के आठवें दिन ब्लॉक म्याऊं के ग्राम चंगासी में हाथ से जोड़ो हाथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान गांव में चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि जिस तरीके से आटा दाल चावल दूध और दही जैसी जरूरी चीजों पर जीएसटी लगाकर घरेलू महंगाई की दर 15 प्रतिशत से ऊपर हो गई है लोग सोचते थे जो बजट आया है इस बजट में शायद इन मध्यमवर्ग गरीब तबके के लोगों के प्रयोग में आने वाली चीजों में शायद कुछ राहत मिलेगी परंतु सरकार ने बड़े लोगों को तो सुविधाएं दी हैं।

इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने कहा मोदी राज में महिलाओं का कोई सम्मान नहीं हुआ और इन्होंने और एक नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आज इस शासन में महिलाओं के खिलाफ अपराध ग्राफ बढ़ा है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास अहमद ने कहा निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह करके नहीं दिखाया अब जनता इस बात को समझ चुकी है इनकी कथनी और करनी में फर्क है। बैठक का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया सचिव शशांक राठौर ने किया। इसके बाद सभी कांग्रेसजन पूरे गांव में राहुल जी का पत्र और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का रिपोर्ट कार्ड बांटते हुए साप्ताहिक बाजार में भी पहुंचे और वहां भी लोगों को राहुल जी का संदेश पहुंचाया। इस अवसर पर वीरेश कुमार यादव जिला कांग्रेस कमेटी सचिव ,सुरेंद्र सिंह सागर ,उमेद सिंह ,ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री ओम माथुर ,गुलफाम खान ब्लॉक सचिव जगत पाल सिंह, राजेंद्र ,विजय लाल ,हरिश्चंद्र ,बैजनाथ ,मदनपाल ,नरेंद्र ,सिंह ,नेतराम ,रामदास सिंह, आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!