उझानी

हवन में पूर्णाहूति देकर यज्ञ भगवान से मांगी सबके लिए सुख-शांति, हनुमान जी को चढ़ाया रोट

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन श्री रामचरित्र मानस पाठ के समापन पर हवन-पूजन किया गया और यज्ञ भगवान से भक्तों ने पूर्णाहूति देकर सबके लिए सुख शांति की प्रार्थनाएं की। पूजा अर्चना के उपरांत हनुमान जी का रोट चढ़ाया गया और वानरों को भोज कराया गया।

मंदिर परिसर में वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन से चल रहा श्री रामचरित्र मानस के पाठ का समापन हुआ। समापन पर भगवान श्री राम की आरती का आयोजन किया गया। पाठ समापन पर मंदिर परिसर में हवन आहूत किया गया जिसमें भक्तों ने आचार्यो रंजीत भारद्वाज, प्रवीण शर्मा, सतीश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, मुन्नालाल शर्मा के वैदिक मंत्रौच्चारण के बीच पूर्णाहूति प्रदान की और यज्ञ देवता से सबकी निरोगी काया, गरीबों को साहरा और सबके सुख-शांति की प्रार्थनाएं की।

हवन-पूजन सम्पन्न होने के बाद वानरों को भोज कराया गया और शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभासद सचिन अग्रवाल (बंटी), अखिल अग्रवाल, हरबंस यादव, विष्णु दयाल वर्मा, उमाशंकर गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद बाबा, सुनील कुमार सचदेवा (बिट्टू भाई), संजय मित्तल, जीतू मेहंदीरत्ता, नितिन साहू, हिमांशु माहेश्वरी, नमन सैनी, शुभम गर्ग, साहिल अग्रवाल, विवेक शर्मा, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!