जनपद बदायूं

भाईचारें व सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार : जिलाधिकारी

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार एवं समस्त उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, व्यापारियों व धर्मगुरुओं तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार मे श्री रामनवमी, रमज़ान, हनुमान जयंती, अंवेडकर जयन्ती आदि त्यौहारों को दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था आदि बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की।

डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करें तथा पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को जागरूक करें। खुराफाती लोगों पर मुचलका पाबंद करें। क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराएं। त्याहारों को अच्छे माहौल में संपन्न कराना है। इसमें किसी प्रकार की कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पहले से सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। बिजली व जल आपूर्ति सुचारू रहे। जूलूस व झाकियों के मार्गां का सम्बंधित अधिकारी निरीक्षण कर लें। आवश्यतानुसार रूट डायवर्जन कर दिया जाए, जिससे कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। त्यौहारों को आपसी सौहार्द भाईचारे के साथ मनाया जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों को आपसी प्रेमभाव के साथ मनाए, बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अलर्ट रहकर कार्य करें। बाइक स्टंट करने वालों पर कार्यवाही की जाए, पुलिस क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर गश्त करती रहें। किसी दशा में यातायात नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!