जनपद बदायूं

स्वास्थ्य शिविर का 155 मरीजों के का किया गया परीक्षण, डीएम ने किया उद्घाटन

Up Namaste

बदायूं। रविवार को बदायूं क्लब में मेदांता अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सांसद डा. संघमित्रा मौर्य एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार ने किया। बदायूं क्लब में मेदांता अस्पताल गुडगांव के सहयोग से ह्दय एवं हड्डी रोग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य आयोजन क्लब सभागार में किया गया। शिविर में बडी संख्या में जनमानस ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सांसद ने कहा कि जनमानस के हित के क्लब का यह प्रयास सराहनीय है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से आमजन की सेवा करना सच्ची मानव सेवा है।

शिविर में मेदांता के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 155 रोगियों की जरुरी जांच भी निःशुल्क की गयी। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री शारदाकांत, सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्रा, क्लब के सचिव डॉ0 अक्षत अशेष, मेदांता के प्रबंधक वसीम अकरम, अनूप रस्तोगी रविंद्र मोहन सक्सेना, नरेश शंखधार, संजीव वैश्य, राहुल चौबे, अभिषेक अनंत, गुरुचरण मिश्रा, राजीव सिंघल, प्रवीन सक्सेना, सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!