उझानी(बदायूं)। सहकारिता के चुनाव के क्रम में आज उझानी समेत चार ब्लाकों के क्रय विक्रय सहकारी समिति के डायरेक्टरों का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें उझानी से भाजपा नेता किशन चंद्र शर्मा समेत एक दर्जन अन्य भाजपा कार्यकर्ता निर्विरोध चुने गए हैं। इस चुनाव में भी भाजपा ने कांग्रेस समेत अन्य सभी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया।
सहकारिता के लिए आज सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा नेता किशन शर्मा ने उझानी क्रय विक्रय समिति के डायरेक्टर पद के लिए अपना नामाकंन दाखिल किया था वही कछला से नत्थू लाल शाक्य, कादरचौक से नेत्रपाल, असरासी से अभय कुमार, कटैया अलीगंज से योगेश कुमार, गुगौआ से ज्ञानेन्द्र शर्मा, निजामपुर से रामपाल शाक्य, बिल्सी से सत्यदेव, बुटला से गजेन्द्र कुमार, रिसौली से नीलम देवी, सहसवान से सपना शर्मा, हैवतपुर से प्रमोद कुमार आदि ने क्रय विक्रय समिति के डायरेक्टर पद के लिए नामांकन दाखिल किए। इस दौरान अन्य कोई आवेदन आने पर सभी भाजपा नेताओं को विजयी घोषित कर दिया गया है।