बदायूं। नगरीय निकाय चुनावों का आज बिगुल बज गया। उत्तर प्रदेश की 760 नगर निकायों में चुनाव की अधिसूचना प्रदेश निर्वाचन आयोग ने रविवार की शाम जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक बरेली मंडल में 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को परिणाम आ जाएंगे।
रविवार की शाम प्रदेश निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों 4 मई और 11 मई को मतदान कराया जाएगा और मतदान के परिणाम 13 को घोषित किए जाएंगे। बरेली मंडल में बदायूं समेत अन्य जिलों में 11 मई को वोट डाले जाएंगे। निकाय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही सभी दलों और निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की हलचल भी तेज हो गई है।





