बिसौली। नवागत उपजिलाधिकारी विजय मिश्र ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद अधीनस्थों के साथ बैठक की। एसडीएम ने आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन करने के खास दिशा निर्देश दिए।
तहसील परिसर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री मिश्र ने कहा कि निकाय चुनाव के साथ साथ अन्य कार्यों में लापरवाही किसी दशा में सहन नहीं की जाएगी। चुनाव की तैयारियां युद्धस्तर पर का जाएं। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करने की बात भी कही। बैठक में तहसीलदार अशोक सैनी, ईओ ज्ञानेन्द्र कुमार, मंडी सचिव रिंकूलाल कश्यप, राजस्व निरीक्षक चेतेन्द्र शर्मा आदि अधिकारी प्रमुखता से मौजूद रहे।




