जनपद बदायूं

शिविर में जन्मजात विकार से पीड़ित 47 बच्चों का होगा निशुल्क ऑपरेशन

Up Namaste

बदायूं। जन्मजात विभिन्न प्रकार के विकारों से पीड़ित मासूम बच्चों का शासन के निर्देश पर निशुल्क आपरेशन किया जाएगा। इसके लिए लगाए गए शिविरों में 47 बच्चों को चिन्हित किया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने बताया कि कुछ नवजात शिशुओं में जन्मजात विकार हो जाते है। उनमें से अधिकांश विकार ठीक हो सकते है, यदि उनका समय पर उपचार और चिकित्सा की जाए। जागरूकता की कमी के कारण बच्चों में आए विकार को पहचान नहीं पाते और आगे चलकर ऐसे बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से विकृत हो जाते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा ब्लाक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम आरबीएसके का गठन किया गया है, जो बच्चों को चयनित कर इनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके बाद डीईआईसी के माध्यम से इन बच्चों को सम्बन्धित विभाग से निःशुल्क उपचार दिलाया जाता है।

शिविर में 47 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। बिल्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित पंजीकरण शिविर में 9 बच्चों को, बिसौली में 9, दातागंज में 5, सहसवान में 7 और जिला चिकित्सालय में 17 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। 15 जून से 21 जून तक लगाये गये शिविर में कुल 47 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!