उझानी

अखिल – शंकर कोरोना योद्धा के रूप में आक्सीजन बांट कर लोगों का बचा रहे हैं जीवन

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । कोरोना संकट में सांसों की डोर को लगातार जारी रखने के लिए भाजपा नेता शंकर रूद्र गुप्ता और भाजपा अध्यक्ष अखिल अग्रवाल कोेरोेना मरीजों को आक्सीजन सिलैण्डर बांट रहे हैं। समय रहते आक्सीजन मिलने से अब तक सैकड़ों मरीजों की जान बच चुकी है।
कोरोना महामारी के बीच मरीजों में उभरी आक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जब मौते होने लगी तब एक मरीज की व्यथा से पीड़ित भाजपा नेता शंकर रूद्र गुप्ता और नगर अध्यक्ष अखिल अग्रवाल ने मरीजों की जान बचाने के लिए आक्सीजन की उपलब्धता का प्रण लिया और अखिल अग्रवाल के पुरानी मंडी आवास से निशुल्क आक्सीजन बांटना शुरू कर दिया। शंकर रूद्र गुप्ता ने बताया कि वह पिछले दस दिनों से कोरोना पीड़ितों में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उनके परिजनों मंे आक्सीजन बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक पांच सौ से अधिक मरीजों के लिए आक्सीजन उपलब्ध करा चुके हैं। उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में अगर वह कोरोना मरीजों के मददगार बन सके तो इससे बढ़ कर मानवता की कोई सेवा नही होगी। श्री रूद्र ने बताया कि वह जनपद के अलावा, एटा, कासगंज समेत अन्य जनपदों के लोगों को आक्सीजन उपलब्ध करा चुके हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!