उझानी

हाइवे पर ट्रक ने कुचला साईकिल सवार युवक, मौत

उझानी, (बदायूं)। गांव से दवा लेने उझानी आ रहेे एक साईकिल सवार ग्रामीण को आज सुबह हाइवे के हरहरपुर मोड़ पर बदरपुर से भरे ट्रक ने अपनी चपेट में लेेकर उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर जुटेे ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहुंच गए तब पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। ग्रामीण की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई पूर्वी निवासी 35 वर्षीय नेक्सूलाल तबीयत खराब होने पर आज सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दवा लेने साईकिल से उझानी आ रहा था। बताते है कि बीएम हाइवे पर गांव हरहरपुर मोड़ पर सामने से आ रहे तेज गति के ट्रक ने साईकिल सवार नेक्सूलाल को अपनी चपेट में ले लिया जिसके परिणाम स्वरूप उसकी कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि हादसे पर जुटेे ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कर उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। ग्रामीण की मौत से उसके छह बच्चें अनाथ हो गए हैं। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जें में ले लिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!