उझानी

मुठभेड़ में अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत चार चोरों को गिरफ्तार कर दो कारों और एक ट्रक व डीसीएम समेत चार वाहन और अवैध हथियार व कारतूस बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान एक वाहन चोर भागने में कामयाब रहा जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से वाहन चोरों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ बीती रात लगभग साढ़े 11 बजे बाइपास हाइवे पर रात्रि गश्त कर रहे थेे इसी दौरान सहसवान की ओर आ रही दो कारों को पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। कार रूकते ही उसमें चालक सीट पर बैठेे दो युवक बाहर निकल आए और दोनों ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार निकाल लिए और पुलिस को ललकारते हुए फायर शुरू कर दिए। बताते है कि एक फायर मिस हो गया जबकि दूसरा एक दरोगा के कान के पास से निकल गया। दो फायरों के बाद पुलिस ने दोनों को चारों ओर से घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करने के बाद हिरासत में ले लिया और दोनों कारों को अपने कब्जें मंे लेेने के बाद कोतवाली लाकर पूछताछ की गई। एक युवक ने अपना नाम राशिद पुत्र हनीफ निवासी नदायल थाना सहसवान बताया जबकि दूसरे ने शारिक पुत्र यूनुस निवासी गांव छगनपुर अब्दुलपुर थाना मुजरिया बताते हुए कहा कि वह वाहन चोरी करते है और रात के वक्त सड़क किनारे जो भी वाहन मिल जाता है उसे उठा लेते है। दोनों ने पुलिस को बताया कि दोनों कारें दिल्ली से चोरी की है और दोनों को उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में बेंचने जा रहे थे कि उझानी में पकड़े गए। वाहन चोर शाकिर ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोेह अन्तर्राज्जीय है और विभिन्न प्रदेेशों से वाहन चोरी करते है। उसने गिरोह का सरगना राशिद को बताया। पुलिस पूछताछ में राशिद ने बताया कि डेढ़ महीना पहले उनके गिरोह ने सहसवान से एक ट्रक चोरी किया था जिसे उत्तराखण्ड के रूद्रपुर निवासी इन्तखाब को बेंचा था और आज की कारें भी इंतखाब और उसके साथियों को बेंचने के लिए उझानी आ रहे थेे जबकि इन्तखाब पहले से ही उझानी में मौजूद है। पुलिस वाहन चोर गिरोह के सरगना के साथ रैन बसेरा होटल के पास पहुंची जहां सहसवान से चोरी किए गए ट्रक के साथ इन्तखाब और उसके साथी मौजूद थे। बताते है कि पुलिस ने ट्रक में बैठे लोगों को पकड़ लिया लेकिन इस बीच एक चोर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए दो युवकों ने अपना नाम इन्तखाब पुत्र रहीस मियां निवासी नई बस्ती भूतबंगला रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया जबकि दूसरे ने नाजिम पुत्र तसलीम निवासी सीर गौटिया रूद्रपुर बताया और पुलिस को बताया कि वह सरगना राशिद से सहसवान से चुराया गया ट्रक व कारें खरीद चुका है और आज भी चुराई गई कारें खरीदने के लिए उझानी आया हुआ था। पुलिस ने सभी वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी का एक ट्रक, एक डीसीएम, दो कारें बरामद की है इसके अलावा सभी चोरों से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि गिरोह के सरगना राशिद पर उझानी के अलावा सहसवान, गाजियाबाद आदि थानों मंे मामले दर्ज है जबकि अन्य आरोपियों का आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में विशाल प्रताप सिंह के अलावा दरोगा रामेन्द्र, दिगम्बर सिंह, कांस्टेबिल प्रवीण, बंटू सिंह, शुभम चैहान और सचिन आदि शामिल रहे। एसएसपी ने उझानी पुलिस की सफलता पर पीठ थपथपाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!