उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला किलाखेड़ा में गुरूवार को ह्दय विदारक और समाज को झकझोरने वाली घटना घटित हो गई। इस मौहल्लें की निवासी एक महिला की सुबह तड़के मौत हो गई जबकि कुछ घंटों बाद उसके 22 वर्षीय बेटे ने भी दम तोड़ दिया। मां-बेटे की मौत के बाद घर में पड़े शवों का अंतिम संस्कार करने के बजाय बेहरम पिता दोनों शवों को छोड़ कर अचानक कही गायब हो गया। घर मंे मां-बेटा के शवों को पड़ा देख मौहल्लावासी एकत्र हो गए और उनमें शोक व्याप्त हो गया।
मौहल्ला किलाखेड़ा निवासी परषोत्तम उर्फ भूरे नामक व्यक्ति की पत्नी 52 वर्षीय कमलेश देवी की गुरूवार की तड़के किसी समय मौत हो गई। भूरे को पत्नी की मौत की जब जानकारी हुई तब उसने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की और घर छोड़ कर बाहर चला गया। इस दौरान मौजूद उसका एक मूक बधिर बेटा कुलदीप और 22 साल का दीपक नामक बेटा मौजूद रह गये। दोनों भाई अपनी मां की मौत पर बेहाल का और गमगीन होकर रो रहे थे। बताते हैं कि दोपहर बाद तक भूरे ने अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार का कोई बंदोवस्त नही किया। जब इसकी जानकारी मौहल्लावासियों को हुई तब उन्होंने भूरे को समझाया साथ ही पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भूरे को समझाया जिस पर वह पत्नी का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गया पर अचानक ही वह बदल गया।
बताते हैं कि अपरान्ह् लगभग तीन बजे अचानक भूरे का बेटा 22 वर्षीय दीपक ने दम तोड़ दिया। दीपक की मौत के बाद अब घर में मां बेटा के शव पड़े मौहल्लावासियों को झकझोर रहे थे लेकिन इसके विपरीत पिता भूरे को अपनी पत्नी और बेटे की मौत का कोई गम नही था और वह दोनों के अंतिम संस्कार को तैयार नही था। बताते हैं कि मौहल्लावासियों ने दिल्ली में रह रहे भूरे के भाई राकेश को सूचना दी और जल्द उझानी आने का कहा। बताते हैं कि इस बीच पुलिस ने भी कई बार प्रयास किया कि भूरे अपनी पत्नी और बेटे का अंतिम संस्कार कर दें लेकिन वह सफल न हो सकी। मां-बेटे की मौत प्राकृतिक हैं या संदिग्ध इसको लेकर भी तमाम चर्चाएं होने लगी है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि भूरे अपनी पत्नी और बेटे का अंतिम संस्कार नही करना चाहता है जिससे उसके अन्य परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है और वह उझानी आ गए है शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
भूरे अपने पुत्रों और पत्नी से नही रखता है कोई वास्ता, घर में चलता रहता है विवाद
बताते हैं कि भूरे का अपनी पत्नी और बेटों से पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है और वह किसी से कोई वास्ता नही रखता है। इस चर्चा हैं कि भूरे सनकी टाइप का है और वह अपने परिवार से दूर रहने में अपनी भलाई समझता है। बताते हैं कि कई बार उसका पुत्रों से विवाद हुआ और उसने अपने पुत्रों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग की है। बताते हैं कि भूरे का आरोप हैं कि उसके पुत्र उसकी सम्पत्ति हड़पना चाहते हैं।
घर में मूक बधिर पुत्र ही शेष बचा है
मं-बेटा की आज हुई मौत के बाद अब घर में केवल भूरे के अलावा उसका मूक बधिर पुत्र कुलदीप ही शेष बचा है। पिता द्वारा घर में कोई वास्ता न रखे जाने से मूक बधिर पुत्र का जीवन यापन कैसे होगा यह प्रश्न मौहल्लावासियों के मन मंे बार-बार उमड़ रहा है।




