उझानीजनपद बदायूं

अचानक उझानी कोतवाली पहुंचे एसएसपी, मचा हड़कम्प, पुलिस को दिए जनता से संवाद के निर्देश

उझानी(बदायूं)। नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अचानक कोतवाली पहुंच कर औचक निरीक्षण किया और नगर में लगे सीसीटवी कैमरे समेत अपराधियों एवं अपराधों के संदर्भ में जानकारी कोतवाली पुलिस से ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी ने जमानत पर चल रहे गौकस एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों से बात कर सामाजिक धारा से जुड़ने का आह्वान किया।

रविवार की दोपहर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी अचानक उझानी कोतवाली पहुंच गए। अपने कप्तान को देख पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। श्री प्रियदर्शी ने सबसे पहले कोतवाली के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और अभिलेखों के रख रखाव को देखा। एसएसपी ने नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार से जानकारी ली और निर्देश दिया कि एक कैमरा कोतवाली गेट पर भी लगाया जाए। कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद एसएसपी ने कोतवाली के आवास परिसरों का निरीक्षण किया और आवासों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को बन रहे नए भवन का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता परखी और भवन के कमरों के बारे में जानकारी ली।

एसएसपी ने कोतवाली परिसर में खड़े कबाड़ वाहनों के बारे में जानकारी ली और उसके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपराधों पर नियंत्रण हेतु निर्देश दिए साथ ही अधूरी विवेचनाओं को समय से पूर्ण करने को भी कहा। श्री प्रियदर्शी ने पुलिस से अपराधियों पर कड़ी निगेहबानी करते रहने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने कोतवाली परिसर को स्वच्छ रखने के भी निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!