उझानीजनपद बदायूं

बिजली मिस्त्री का शव उसके घर में पड़ा मिला, बीमारी से मौत होने की संभावना, भाई ने पीएम से किया इंकार

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के दिल्ली हाइवे स्थित बालाजीपुरम में रहने वाला बिजली मिस्त्री का शव शुक्रवार को उसके घर में ही पड़ा मिला। उसकी मौत बीमारी से होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे उसके भाई ने शव का पीएम कराने से इंकार कर दिया और उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गया। मृतक अविवाहित था और पिछले बीस वर्षो से उझानी में रह रहा था।

मूल रुप से मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव आमगांव का रहने वाला अर्जुन उर्फ रामू पिछले कई वर्षाे से उझानी के मौहल्ला भर्राटोला की नई बस्ती बालाजी पुरम में मकान बना कर रह रहा था। वह बिजली मैकेनिक था। बताते हैं कि आज सुबह उसके घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने उसका दरवाजा बजाया लेकिन कोई जबाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। बतात हैं कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छत के साहरे घर में उतर कर देखा तो अर्जुन अपने घर की चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके शव से दुर्गंध आ रही थी।

बताते हैं कि पुलिस ने किसी तरह उसके मुरादाबाद में रहने वाले भाई सुरेन्द्र की जानकारी की और उसे अर्जुन की मौत के बारे में बताया जिस पर वह दोपहर बाद उझानी पहुंचा और पुलिस से अपने भाई के शव का पीएम कराने से इंकार कर शव अंतिम संस्कार को ले गया। मौके पर पहुंची पुलिस को पड़ोसियांे ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से दिखाई नही दिया और जब उसके घर से बदबू उठने लगी तब पड़ोसियों का ध्यान उसके घर की ओर गया। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक तीन दिनों से बीमार था और दवा खाकर सोया था लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अकेले रहने के कारण उसकी मौत की जानकारी दुर्गंध उठने पर पड़ोसियों को हुई थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!