उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नसरूल्लापुर में शनिवार की देर रात एक ग्रामीण की झोपड़ी में अचानक आग लग गई जिसके चलते झोपड़ी में बंधे तीन गौवंशों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई पशु गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए। हादसे के बाद पीड़ित ने आज कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी और राजस्व विभाग से गरीबी का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता की मांग की है।
गांव नसरूल्लापुर निवासी हीरालाल पुत्र भूपसिंह के घर से कुछ ही दूरी पर उसकी एक पशुशाला है जिस पर उसने झोपड़ी बना रखी है। बताते हैं कि शनिवार की रात लगभग 11 बजे पशुशाला की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। बताते हैं कि आग ने हवाओं के कारण भयावह रूप धारण कर लिया। आग लगने की जानकारी जैसे ही हीरालाल को हुई उसने अन्य ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। बतात हैं कि लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया लेकिन तब तक पशुशाला में बंधे पशुओं में एक गाय, बैल और बछड़ा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई पशु जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित ग्रामीण ने घायल पशुओं का इलाज कराना शुरू कर दिया है और कोतवाली पुलिस को हादसे की तहरीर दी है। पीड़ित ग्रामीण ने राजस्व विभाग से अपनी गरीबी का हवाला देते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।





