उझानीजनपद बदायूं

जीडी गोयनका स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम, बच्चों का देशप्रेम देखने लायक रहा

Up Namaste

बदायूं। उझानी के जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में 78 वां स्वतंत्रता दिवस विद्यालय परिसर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रदीप गोयल व डायरेक्टर आभा गोयल, मैनेजर शुभम गोयल व मैनेजिंग कमेटी की सदस्य प्रगति गोयल रहे।

मुख्य अतिथि प्रदीप गोयल जी ने ध्वजारोहण किया तथा सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय गान गया तथा नारों द्वारा जय- जय कर, देश के लिए सम्मान प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने स्वागत गीत द्वारा मुख्य अतिथियों का सम्मान किया उसके उपरांत कक्षा नर्सरी तथा एलजी के छात्रों नें फिर भी दिल है हिंदुस्तानी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!